वीडियो : अक्षर के सामने लिविंगस्टोन की निकल गयी हेकड़ी, आधी पिच पर खड़े रह गए

आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने बहुत ही खराब शुरुआत के साथ 115 रन पर ही ऑल आउट हो गए। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल ने इस लक्ष्य को आसानी से पीछा करते हुए पंजाब की उसको 9 विकेट से बहुत बुरी तरह से हराया है। इस मैच में पंजाब की बल्लेबाज़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही और पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 10.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस मैच में अगर बात करें पंजाब कि तो सबसे ज्यादा पंजाब की टीम को लियाम लिविंगस्टोन से उम्मीद थी। लियाम लिविंगस्टोन इस सीजन बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे थे। लेकिन वो भी इस मैच में कामयाब नहीं हो पाए और अक्षर पटेल की फिरकी में फंसकर स्टंप आउट हो गए। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर आगे निकलकर लिविंगस्टोन ने बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन बोल भी सो गई और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने स्टंप आउट कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

हालांकि,जब लिविंगस्टोन ने ये शॉट खेलने की कोशिश की उस समय पंजाब किंग्स की टीम पहले से ही 2 विकेट खो चुकी थी। ऐसे में उन्हें ऐसा कोशिश नहीं करना चाहिए था बल्कि थोड़ा संभल कर खेलना चाहिए था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और स्पिनर के खिलाफ खुलकर खेलना चाहा लेकिन नाकामयाब रहे। आउट होने से पहले लिविंगस्टोन ने सिर्फ 3 गेंदों में 2 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल के स्पिनर के गेंदबाजों ने इस मैच में बहुत ही शानदार तरीके से गेंदबाजी की है। जिसमें उन्होंने 10 ओवरों में सिर्फ 45 रन दिए और 6 विकेट चटकाए। 115 के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने बहुत ही शानदार शुरुआत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़ दिए जिसके बाद यह मैच दिल्ली कैपिटल आसानी से जीत गई।

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1516832429562302464

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *