वर्षो बाद शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, उनकी गेंद से टूटी थी सचिन तेंदुलकर की पसली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो चुकी है, भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को है. इस मुकाबले से पहले ही ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने प्राइम टाइम शो DNA में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और पाकिस्तानी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ बातचीत की. कैफ और शोएब Zee News पर 28 दिनों तक हर रोज वर्ल्ड कप के लिए चर्चा करने आएंगे l

इस दौरान सुधीर चौधरी ने शोएब से उनकी लिखी हुई किताब के बारे में पूछा, ‘आपने अपनी किताब में लिखा था कि राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे भारतीय खिलाड़ी आपसे डरते थे और आपका सामना नहीं करना चाहते थे.’ इस पर शोएब ने कहा कि ऐसा मैंने कुछ भी नहीं लिखा था और ये सब मीडिया के द्वारा फैलाई गई अफवाह थीं. शोएब ने कहा कि मैं सचिन की बहुत इज्जत करता था और उन्हें अच्छा बल्लेबाज मानता था l

शोएब ने कहा, ‘मैंने अपनी किताब में लिखा था कि टेनिस एल्बो खराब थी, वो हुक और पुल नहीं कर पाते थे. मैंने ये कहा था कि मैं उन्हें पीछे बॉल करुंगा और वो उसे मार नहीं पाएंगे. मैं उसी से उन्हें डरा दूंगा और उन्हें फंसा लूंगा. मैंने ये कहीं भी नहीं लिखा कि वो मुझसे डरते हैं. मैं उनकी बड़ी इज्जत करते हूं.’

इस दौरान शोएब ने कहा, ‘मैं 2016 में सचिन के घर गया था. तब उन्होंने मुझे खाना खिलाया. वो बड़े अच्छे खाना बनाते हैं, वो बहुत अच्छे इंसान भी हैं. मैंने उनको बताया कि देखिए मैंने आपके बारे में ये लिखा है. तब सचिन ने कहा कि आपको याद है कि जब गुवाहटी में आपने मुझे बाउंसर मारी थी तो वो मेरी पसली पर लगी थी. सचिन ने बताया उनकी पसली में फैक्चर आ गया था. तो सौरव गांगुली ने उनसे बात करने की कोशिश की और उन्हें सांस नहीं आ रही थी. भारत का मैच वहां फंसा हुआ था इसलिए देर तक बैटिंग करनी पड़ी. अस्पताल जाकर उन्हें पता चला कि उनको पसली में फ्रैक्चर आया था.’ 

वहीं शोएब ने माना कि भारतीय टीम इस समय काफी मजबूत है लेकिन कभी भी खेल बदल सकता है. क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. शोएब ने कहा कि पाकिस्तान की टीम इस समय अंडर रेटेड है लेकिन पाकिस्तान की टीम अटैंकिग खेलेगी. हमेशा भारतीय टीम मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारी पड़ी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ये बात माननी चाहिए कि भारतीय टीम बेहतर खेल रही है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *