आईपीएल 2022 का 27वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने दिल्ली कैपिटल के सामने 190 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। दिल्ली कैपिटल की पारी के दौरान पृथ्वी शॉ और मोहम्मद सिराज के बीच जंग देखने को मिली l जिसमें पहले पृथ्वी चार अच्छे फॉर्म में थे लेकिन बाद में मोहम्मद सिराज ने उन पर दबाव बना दिया। और पृथ्वी शॉ का शिकार कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
इस मैच में पृथ्वी शॉ ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए बहुत ही बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी की थी। इस साझेदारी में डेविड वॉर्नर बड़े-बड़े शॉट खेल रहे थे वही पृथ्वी उनका साथ दे रहे थे। इसी बीच पृथ्वी शॉ ने अपना बल्ला घुमाते हुए मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में एक छक्का लगाया, जिसके बाद अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने इस बल्लेबाज़ के खिलाफ शानदार वापसी की और उन्हें आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
ये घटना दिल्ली कैपिटल की पारी के 5वें ओवर की है। इस ओवर की 5वे गेंद पर मोहम्मद सिराज ने ऑफ कटर का प्रयोग किया था, जिस पर पृथ्वी ने पुल शॉट खेलने के लिए जगह बनानी चाही। लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे, जिसके बाद उनके शॉट को पूरी पावर नहीं मिल सकी और अनुज रावत ने डीप स्क्वायर लेग पर एक आसान सा कैच पकड़ कर उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज के पिछले ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होने से पहले पृथ्वी शॉ ने एक शानदार छक्का लगाया था। यही वजह है कि इस बल्लेबाज का यह विकेट गेंदबाज के लिए खास बन गया। बता दें कि पृथ्वी शॉ कुछ खास प्रदर्शन ना करते हुए अपनी पारी के दौरान 13 बॉल पर 16 रन बनाए, जिसके दौरान उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का देखने को मिला था।