धोनी ने सीएसके को चौथी बार आईपीएल का ट्राफी दिलाया है. धोनी की कप्तानी में ही सीएसके ने 4 बार 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का खिताब जीता है. आईपीएल के मामले में मुंबई इंडियंस के बाद सीएसके दूसरी सबसे कामयाब टीम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीता है l
एम एस धोनी चालीस साल के हो गये है, इनके उम्र का असर खेल पर साफ देखा जा सकता है, जिसके चलते धोनी के सन्यास को लेकर लगातार अंदाजा लगाया जा रहा हैं. लेकिन अब सन्यास को लेकर सीएसके ने बड़ा खुलासा किया है l
अगले साल मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. जिसमें दो नई टीमें जुड़ने वाली हैं. ऐसे में धोनी को कोई भी टीम खरीद सकता है. इसी बीच सीएसके के एक अधिकारी ने धोनी के सन्यास पर विराम लगाते हुए ANI से बात करते हुए कहा, ‘सीएसके अगले ऑक्शन में पहले रिटेंशन कार्ड को एमएस धोनी के लिए इस्तेमाल करेगी.’ आईपीएल में हर टीम के पास तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका रहता है, सीएसके ने बताया कि वो धोनी को सबसे पहले रिटेन करेंगे l
महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल 2021 फाइनल में शुक्रवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस के लिए उतरी तो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 300 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं l
धोनी ने आईपीएल फाइनल से पहले जिन 299 मैचों में कप्तानी की उनमें 176 में जीत, 118 मैच में उन्हें हार, दो मैच टाई और तीन मैचों का परिणाम नहीं निकला. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके नौ बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है.