वीडियो : फाइनल देखने चेन्नई से दुबई पहुंची धोनी की फैन, पोस्टर वायरल

सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस से एक खिताब पीछे है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आईपीएल 2021 का खिताब जीतकर सीएसके ने इतिहास रच दिया है. अंतर यह है कि मुंबई इंडियंस तीन कप्तान की अगुआई में पांच खिताब जीता है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स एक ही कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुआई में चारो खिताब जीती है l

आईपीएल के फाइनल में एमएस धोनी की दमदार कप्तानी के साथ मैदान पर एक खास पोस्टर भी देखने को मिला. जिस पर लिखा था कि माही तुम जहां, हम वहां. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है l

दरअसल, एक लड़की जो माही का फैन था फाइनल मुकाबला देखने के लिए चेन्नई से दुबई पहुंची, उसके हाथ में एक बड़ा-सा पोस्टर था जिसे टीवी पर बार-बार दिखाया जा रहा था. जिस पर लिखा था माही तुम जहां, हम वहां. चेन्नई से सीधे दुबई सिर्फ आपको खेलता देखने के लिए. सीएसके प्लीज़ कप को घर वापस ले आओ l

खास बात यह थी कि पोस्टर में लिखी हुई बात सच साबित हुई और फैंस की दुआ असर लायी, धोनी की टीम चैम्पियन बन गई. इस फैन का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया l

आपको मालूम होगा कि धोनी देश हो या विदेश जहां भी मैच खेलते है वहां उनके फैंस पहुंच जाते है, धोनी के फैन हर जगह है, क्वालिफायर मुकाबले में जब धोनी ने अपनी टीम को जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचाया, तब मैदान पर धोनी ने दो बच्चों को ऑटोग्राफ वाली बॉल गिफ्ट की थी l

फाइनल मुकाबला के बाद एमएस धोनी ने अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया. और कहा कि आप अच्छा क्रिकेट इसलिए खेलते हैं ताकि लोग क्रिकेट का आनंद ले सके. हम जहां भी खेलते हैं, फैंस हमारा साथ देते हैं. आज भी ये मैदान चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम ही लग रहा है, ऐसे में हर किसी का शुक्रिया l

यहां पर देखिये पूरी वीडियो :

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *