सीएसके और केकेआर के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान स्टार स्पोर्ट्स के शो में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ अपनी फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ के प्रमोशन के लिए आए थे, इस दौरान उन्होंने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जो टीम आज बेहतर खेलती है, उसे ही जीतना चाहिए l
सलमान खान ने शो के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए और उनके आलोचकों को जवाब देते हुए कहा, ”पिछले साल जब लोग बात कर रहे थे कि एमएस धोनी अब खत्म हो गए हैं. जब-जब लोग कहेंगे कि धोनी में अब दम नहीं है, तब-तब वो आपको गलत साबित कर देते हैं. आज देखिए एमएस धोनी फाइनल में पहुंच गए हैं.” सलमान ने स्पेशल शो के दौरान फैन्स से बात करते हुए कहा कि वह भी हमेशा से धोनी के फैन हैं l
सलमान खान ने धोनी के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का मेंटॉर बनने पर कहा, ”धोनी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटॉर बन रहे हैं तो वह भी यंगस्टर बनना चाहते हैं ताकि धोनी उनके मेंटॉर बन सकें.”
सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ 26 नवंबर को रिलीज हो रही है. सलमान खान इस फिल्म में इंस्पेक्टर राजवीर सिंह की भूमिका में है. इस फिल्म के मुख्य किरदार में उनकी बहन अर्पिता शर्मा के पति आयुष शर्मा हैं.