केकेआर के खिलाफ आईपीएल सीजन 15 के पहले मैच में धोनी ने अपना मनपसंद हेलीकॉप्टर शॉट खेला. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया. आईपीएल सीजन 15 का आगाज शनिवार 26 मार्च को सीएसके और केकेआर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच से हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए हुए 38 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली.
अपनी पारी के दौरान धोनी के बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला. धोनी की शुरुआत बहुत ही धीमी थी. लेकिन अंत के ओवरों में जमकर रन बनाए. धोनी ने अपनी पारी के आखिरी 13 गेंदों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बटोरे.
दरअसल आंद्रे रसेल द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर में धोनी ने हेलीकॉप्टर चौका लगाया. आंद्रे रसेल ने पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर मिडिल स्टंप यॉर्कर डालने की कोशिश की. जिस पर धोनी ने बॉटम हैंड का इस्तेमाल करते हुए वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में हेलीकॉप्टर शॉट लगाया. धोनी का शॉट इतना तगड़ा था कि फील्डर को सोचने तक का भी मौका नहीं मिला और गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर 4 रनों के लिए चली गई.
रसेल के आखिरी ओवर में एम एस धोनी ने 4 गेंदों में 11 रन बनाए. शुरुआत में धोनी ने संयम के साथ बल्लेबाजी की और रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए नाबाद 70 रन बनाए.
Match 1: MS Dhoni hits Andre Russell for a 4! 🎉 124/5 (19.4 Ov) #CSKvKKR pic.twitter.com/V1EtGjJxu7
— Live Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) March 26, 2022
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में अर्द्धशतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. धोनी ने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 40 साल 262 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है. राहुल द्रविड़ ने यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2013 में 40 साल 116 दिन की उम्र में किया था.