आई पी एल 2022 के पहले मुकाबले में ही शेल्डन जंक्शन ने अपना बेहतरीन कारनामा दिखाते हुए, सीएसके के रॉबिन उथप्पा को बहुत ही तेजी में स्टंप कर पवेलियन की रास्ता दिखा दिया।
आईपीएल 2022 के पहले मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेहतरीन मुकाबले के साथ मैच का बेहतरीन आगाज हो चुका है। इस मैच में केकेआर ने 35 वर्षीय शेल्डन जैकसन को विकेटकीपर के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है l जो कि पहले ही मैच में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दिखाकर टीम को अपनी अहमियत के बारे में बताते हुए बिल्कुल भी समय नहीं ली l
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग के बेहतरीन बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए। शेल्डन जैकसन में चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए रोबिन उथप्पा को 1 सेकंड का भी समय न लेते हुए बहुत तेजी में स्टंप आउट कर दिए l
जैकसन ने इतनी शानदार तरीके से स्टंपिंग की है कि वह अपने आप को यह दिखाना चाहते हैं कि पिछले सीजन में उनको मौका ना देकर फ्रेंचाईज़ी उनके साथ बहुत बड़ी गलती किया। जैक्सन की इस स्टम्पिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
WICKET: 🎯 🎳. Super Kings 49/3 (7.5/20 ov, lost the toss) v KKR
Uthappa st †Jackson b Varun 28 (21)
Varun 1.5-0-15-1 pic.twitter.com/wpOzowNKHi— Live Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) March 26, 2022
वही हम बात करें इस मैच की तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके टीम के गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को ना कामयाब नहीं होने दिया और उनके फैसले पर खरा उतरा। ताजा समाचार लिखे जाने तक सीएसके ने पांच विकेट गवाते हुए अभी तक 113 रन बनाए है और अब सीएसके की टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी उनके पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कप्तान रविंद्र जडेजा पर होगी l