IPL के पहले ही मैच में हुआ बवाल, KKR के इस खिलाड़ी को कमेंटेटर ने कह दिया कचरा

आईपीएल 2022 की शुरुआत बहुत ही शानदार तरीके से हुई है. सीएसके और केकेआर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल सीजन 15 के पहले मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही एसके के नए कप्तान रविंद्र जडेजा की कप्तानी में सीएसके टीम पहली मैच हार चुकी है. लेकिन इस मैच में कई दूसरी चीजों ने ज्यादा सुर्खियां बटोरी है. कमेंट्री के दौरान एक दिग्गज कॉमेंटेटर ने केकेआर के एक खिलाड़ी को कचरा कह दिया है.

 

केकेआर के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. इसकी शुरुआत उमेश यादव की घातक गेंदबाजी से हुई है. उमेश यादव ने सीएसके के दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन भेज दिया. तभी कमेंट्री में बैठे मैथ्यू हेडन ने उमेश यादव को कुछ ऐसा कह दिया जिस पर बवाल मच गया. मैथ्यू हेडन ने कहा कि ‘किसी और का कचरा केकेआर का खजाना बन गया है.’ मैथ्यू हेडन के इस कमेंट से आईपीएल के पहले मैच के बाद से बवाल मचा हुआ है.

 

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में केकेआर ने उमेश यादव को 2 करोड रुपए में खरीदा था. हेडन ने अपनी कमेंट्री के दौरान आरसीबी पर निशाना साधा था. मालूम हो कि आरसीबी में रहते हुए उमेश यादव कभी भी इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे. जिससे उमेश यादव को आरसीबी से बाहर होना पड़ा था. लेकिन क्रिकेट प्रशंसक हेडन की इस कॉमेंट को लेकर काफी बुरा भला कह रहे हैं. इसको लेकर कई ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को सीएसके और केकेआर के बीच हुए मुकाबले से हो चुकी है. केकेआर ने सीएसके को छह विकेट से धूल चटाया है. इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके टीम ने केकेआर को 132 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने मात्र 4 विकेट खोकर मैच में जीत हासिल कर लिया. केकेआर टीम की ओर से रहाणे ने 44 रन, सैम बिलिंग्स ने 25 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 20 रनों की नाबाद पारी खेली. वही सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट लिए.

 

सीएसके के पहले मैच में धोनी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 38 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली. धोनी जब बल्लेबाजी करने उतरे तब सीएसके का स्कोर 61 रन पर पांच विकेट था. सीएसके की शुरुआत काफी खराब थी. दोनों सलामी बल्लेबाज मात्र 28 रन पर आउट हो गए. सीएसके को पहला और दूसरा झटका ऋतुराज गायकवाड 0 रन और डेवोन कॉनवे 3 रन के रुप में लगा.

 

आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर उथप्पा 28 रन पर आउट हो गए. वही 18 ओवर की अंतिम गेंद पर शिवम दुबे 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सीएसके की आधी टीम 100 रन का भी स्कोर खड़ा नहीं कर पाई.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *