रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मुंबई में खेले जा रहे मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान आरसीबी और सीएसके के सभी खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिखाई दिए. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली हो या नए कप्तान फाफ डू प्लेसिस चाहे सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी सभी ने अभ्यास सत्र के दौरान मजेदार पल बिताए. ऐसा लग रहा था मानो दो परिवारों का पुनर्मिलन हो रहा है.
इस दौरान डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मुंबई में अपने पुराने साथी एमएस धोनी को देखकर विराट कोहली के चेहरे की खुशी देखते बनती थी. अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली का साथ पाकर एम एस धोनी में पुराने वाले धोनी की झलक दिखाई दी. विराट कोहली और धोनी दोनों ने एक साथ जमकर मस्ती की. वहीं धोनी के चेहरे पर हंसी देखते ही बनती थी. विराट कोहली को कई मौकों पर धोनी की तारीफ करते हुए सुना गया है. ऐसे में धोनी का साथ पाकर कोहली काफी खुश दिखाई दिए.
धोनी के अलावा विराट कोहली को रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के साथ हुई बातचीत करते हुए देखा गया. जबकि आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने माइकल हसी और सीएसके के अन्य खिलाड़ियों के साथ जमकर जश्न मनाया. इस टूर्नामेंट में सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. इस लीग में सीएसके ने अपने शुरुआती चारों मैच गंवा दिए हैं. जबकि आरसीबी ने चार मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं.
आईपीएल 2022 में आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस विराट कोहली की जगह और रविंद्र जडेजा एम एस धोनी की जगह कप्तानी कर रहे हैं. इस मैच में रोबिन उथप्पा के 50 गेंदों पर 88 रन और शिवम दुबे के 46 गेंदों पर नाबाद 95 रनों की बदौलत सीएसके ने 4 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने खबर लिखे जाने तक 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए हैं. फिलहाल आरसीबी की शुरुआत काफी धीमी है.