बूढ़े को रायुडू ने कॉलर से पकड़कर घसीटा, अंकल ने भी जड़ दिया था थप्पड़

चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन खिलाड़ी अंबाती रायडू ने ट्वीट कर आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की और बताया कि आई पी एल 2022 उनके लिए लास्ट सीजन है। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना ट्वीट को डिलीट कर दिया। वही चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने कहा है कि अंबाती रायडू संन्यास नहीं लेंगे। अंबाती रायडू का विवादों से बहुत ही गहरा रिश्ता रहा है। अंबाती रायडू को उनसे सीनियर बुजुर्ग आदमी के साथ ही मारपीट करते हुए देखा गया है।

अंबाती रायडू ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जाते समय एक वरिष्ठ नागरिक से बहुत मारपीट की थी। उस वक्त रिपोर्टर्स का दावा किया गया है कि अंबाती रायडू तेज रफ्तार से गाड़ी को ड्राइव कर रहे थे। वरिष्ठ नागरिक ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण अंबाती रायडू को बुरा भला सुनाई थी।

जिसके बाद अंबाती रायडू बहुत ज्यादा गुस्से में आकर अपना आपा खो बैठते हैं और गाली गलौज करने लगते हैं इतना ही नहीं अंबाती रायडू ने कार से निकलकर बुजुर्ग आदमी के साथ मारपीट भी किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

इस वीडियो के दौरान देखा गया है कि अंबाती रायडू बुजुर्ग आदमी को गाली गलौज देते और मारते हुए दिख रहे हैं। हालांकि वरिष्ठ नागरिक भी अंबाती रायडू को एक दो थप्पड़ लगा देते हैं। इसके अलावा अंबाती रायडू बीसीसीआई से भी झगड़ा कर चुके हैं। जब उन्होंने आईपीएल से जुड़ना बेहतर समझा था। बाद में उन्होंने बीसीसीआई से माफी मांगी थी।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *