वीडियो : शार्दुल ठाकुर ने 2 गेंदों में ही पलट दिया फाइनल का रुख

आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही केकेआर का तीसरी बार आईपीएल ट्राफी जीतने के उम्मीद पर पानी फिर गया. एक समय था जब केकेआर बहुत ही मजबूत स्थिति में थी.

ओपनर शुभमान गिल और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी बिना विकेट गंवाये 91 रन पर खेल रही थी, और लग रहा था कि केकेआर ट्राफी लेकर ही मानेगी, इसके बाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने गेंद शार्दूल ठाकुर को थमाया. शार्दुल ठाकुर ने भी कप्तान के उम्मीदों पर खड़ा उतरते हुए दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

उसने दो गेंदों में ही मैच को उलट-पलट कर रख दिया. शार्दुल ठाकुर ने सबसे पहले अर्द्धशतक बनाकर खेल रहे वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजकर सीएसके को पहली सफलता दिलाई. जडेजा ने अय्यर का कैच पकड़कर मैच में वापसी की शुरुआत कर दी.

वेंकटेश अय्यर के आउट होने के बाद उसकी जगह नीतीश राणा बल्लेबाज़ी के लिए आए, शार्दूल ठाकुर की पहली ही गेंद पर नीतीश राणा फाफ डुप्लेसी को कैच थमा बैठे, फिर क्या था एक एक करके विकेट गिरता ही चल गया, और धोनी के हाथ से फिसल रहा मैच फिर से धोनी की मुट्ठी में आ गया. इस प्रकार शार्दुल ने दो ही गेंदों में सीएसके की मैच में वापसी करवा दी और सीएसके ने 27 रन से जीत हासिल कर ट्राफी अपने नाम कर ली.

केकेआर तीसरी बार चैंपियन बनने का मौका आसानी से गंवाया है और इसके लिए वो खुद ही ज़िम्मेदार हैं. माही ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवा लिया है. अब यह देखना फैंस के लिए और दिलचस्प होगा कि चार बार की चैंपियन सीएसके आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है.

यहां देखे पूरी वीडियो :

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *