यूएई में आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम के सदस्यों की वतन वापसी हो रही है. भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीतकर भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पायी, ऐसे में भारतीय टीम के सभी सदस्य स्वदेश लौट रहे हैं.
हार्दिक पंड्या के पास पांच करोड़ कीमत की दो घड़ियां मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया, हार्दिक यूएई में आईसीसी टी-20 विश्वकप में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौट रहे थे.
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जांच की, जांच के दौरान उनके पास से 5 करोड़ रुपए मूल्य की दो घड़ियां मिली हैं. जब हार्दिक से इनके बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
हार्दिक पंड्या ने इन घड़ियों का कोई बिल भी नहीं दिखाया. जिसके चलते हार्दिक से कस्टम विभाग ने घड़ियां अपने कब्जे में ले लिया है, और मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले नवम्बर 2020 में भी हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के पास से लग्जरी घड़ियां मिली थीं. उस समय उन्हें डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंसी के अधिकारियों ने रोक कर मामले को कस्टम विभाग को सौंप दिया था.