आईपीएल 2022 की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. अगले वर्ष आईपीएल मार्च और अप्रैल के बीच होने की संभावना है. इस आईपीएल की सबसे खास बात यह है कि लगभग सभी टीमों के कप्तान बदलने वाले हैं. ऐसे में प्रशंसक नजर जमाये बैठी है कि कौन सी टीम का कप्तान कौन होगा.
अगले साल होने वाले आईपीएल में आठ के बदले दस टीमें होंगी. इस बार लखनऊ और अहमदाबाद दो नयी टीमें आईपीएल में शामिल की गई हैं. अब नयी टीम का नया कप्तान होगा ही, इस बार सभी की नजर इस बात पर होगी कि लखनऊ और अहमदाबाद का कप्तान कौन होगा.
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह अगले सीजन में कप्तान नहीं रहेंगे, ऐसे में आरसीबी का भी नया कप्तान होगा. इसके अलावा किंग्स एलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने भी मेगा आॕक्सन में जाने की बात कही है, केएल राहुल और टीम मैनेजमेंट में तनाव की खबरें भी बाहर आ रही है.
अगर बात सही है तो किंग्स एलेवन पंजाब केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी, और पंजाब की टीम को भी नये कप्तान की जरुरत होगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की खबरों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का भी टीम से नाता टूट सकता है और वह मेगा आक्शन में दिखाई पड़ सकते हैं, और राजस्थान रॉयल्स को भी कप्तान की जरूरत होगी.
जानकारी के मुताबिक सभी पुरानी आठ आईपीएल टीमें को रिटेन की गई खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक सौंप देना है. इसी लिस्ट से पता चल जायेगी कि कौन खिलाड़ी रिटेन होता है और कौन नया कप्तान बनने की होड़ में शामिल होता है. इसके बाद मेगा आक्शन में पता चलेगा कौन खिलाड़ी किस टीम में जाता है.