आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से और दूसरा मैच भी दबाव की वजह से न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट बाहर हो गयी था, लेकिन अब भारत के पास पाकिस्तान से हिसाब बराबर करने की तारीख तय हो गई है।
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के अनुसार अगले साल सितंबर में एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होना है। जिसमे एशिया की सभी टीम हिस्सा लेंगी, और भारत पाकिस्तान दोनों टीमें भी आमने-सामने होगी।
एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में तय किया गया है कि एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा। साथ ही आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में किया जाएगा, ऐसे में पाकिस्तान भारत में खेलने आती है कि नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मैच हुआ था, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारत के शुरुआती विकेट बहुत तेजी से गिरे। पाकिस्तान ने 10 विकेट से भारत को करारी हार दी थी। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ही अर्द्धशतकीय पारी खेली, बाकी बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाये।
टी20 विश्व कप 2021 से पहले ही विराट ने घोषणा कर दिया था कि वो इस टूर्नामेंट के बाद टी20 कप्तानी नही करेंगे। अब टी20 एशिया कप की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। टी20 विश्व कप 2021 के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल भी खत्म हो गया है। अब भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ को मिली है, और एशिया कप में टीम को कोचिंग राहुल द्रविड़ देंगे। उम्मीद की जा रही है कि इन दोनो की जोड़ी भारतीय क्रिकेट में कुछ खास जरुर करेगी।