महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में सीएसके ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. अगले साल मेगा ऑक्शन के बाद 9 आईपीएल खेलने वाली इस टीम के कई खिलाड़ी दूसरी टीमों के लिए खेलते हुए नजर आ सकती है. पहले की ही तरह अगले साल भी सभी टीमें सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी l
आईपीएल के इतिहास में पहली बार सीएसके की ओर से फाइनल मुकाबले में रैना को खेलने का मौका नही मिला. रैना कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. जिसके कारण पिछले कुछ मैचों में सुरेश रैना बाहर रखा गया. उसके स्थान पर खुद धोनी ने उथप्पा को चुना. 34 साल के रैना के खेल पर उम्र का असर साफ दिखता है. और वो आईपीएल के अलावा सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं l
ऐसे में सीएसके अगले सीजन के लिये रैना को रिटेन नहीं करेगी. रैना धोनी का सबसे चहेता खिलाड़ी है लेकिन अब खुद कैप्टन कूल उन्हें मौका देना नहीं चाहते हैं l आईपीएल 2021 के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सीएसके सबसे पहले कप्तान एमएस धोनी को और दूसरा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिटेन करना चाहेगी l
वहीं तीसरे स्थान में ऋतुराज गायकवाड़ सबसे आगे हैं. लेकिन कई और खिलाड़ी तीसरे स्थान के दावेदार हैं. ध्यान रहे कि गायकवाड़ ने इस साल सीएसके की ओर से ऑरेंज कैप जीती थी. सुरेश रैना आईपीएल में हमेशा सीएसके के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं. धोनी की कामयाबी में रैना का बहुत बड़ा हाथ रहा है. सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से धोनी के साथ ही संन्यास की घोषणा की थी l
उम्मीद जताई जा रही थी कि सुरेश रैना बुरे समय से गुजर रहे हैं, उनका बल्ला खामोश है ऐसे में सीजन खत्म होते ही आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. जिस तरह का फॉर्म रैना का पूरे सीजन में रहा है ऐसे में अगले साल कोई भी टीम खरीदना नही चाहेगी. ऐसे में उनका आईपीएल करियर खत्म होने की ओर है l