स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने खुद किया बड़ा खुलासा, खत्म होगा सीएसके से नाता?

टी20 विश्व कप के 38वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया है l टी20 विश्व कप में यह वेस्टइंडीज की चौथी हार है l वेस्टइंडीज का मिशन सुपर 12 चरण के पांच मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ खत्म हुआ l

इसके साथ ही ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया l लेकिन ब्रावो ने खुलासा किया है कि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या नहीं l ब्रावो ने शनिवार को कहा कि वेस्टइंडीज टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा l

उन्होंने इससे पहले भी संन्यास लिया था लेकिन गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को फिर से खिताब दिलाने के लिए 2019 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की थी l मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रावो ने कहा, ‘जब तक मेरा शरीर मुझे इजाजत देगा, मैं कुछ सालों तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा.’

ब्रावो ने आगे कहा, ‘मेरा मकसद कुछ साल पहले ही संन्यास लेना था, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट के अध्यक्ष पद और नेतृत्व परिवर्तन के बाद मेरा मन बदल गया. मैं शारीरिक रूप से फिट था और वेस्टइंडीज को वापस कुछ देना चाहता था. मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा था.’ ब्रावो कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का सही समय है. इससे अगली पीढ़ी और युवा खिलाड़ियों को टीम में आने का मौका मिलेगा.’

ब्रावो ने अपने करियर के खास पलों के बारे में कहा कि लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट डेब्यू करना उनके करियर का सबसे यादगार पल है l उस टीम के मेरे बचपन के हीरो ब्रायन लारा कप्तान थे l 2004 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना मेरे लिए एक और खास पल था.’

उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेरा पहला टेस्ट, एक और खास पल है. दो टी20 विश्व कप का खिताब भी मेरे लिए काफी खास है l यह और भी शानदार रहा कि मैं अपने पूरे करियर में कुछ सफलता हासिल करने में कामयाब रहा.’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *