आईपीएल 2022 का रोमांच इस समय अपने चरम पर पहुंच चुका है. इसका हर मुकाबला काफी रोमांचक होता जा रहा है. इस सीजन में अब तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीजन में सीनियर खिलाड़ियों के मुकाबले अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.
वही हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर खिलाड़ी भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां पर हर क्रिकेटर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की पुरजोर कोशिश कर रहा है. वही उनकी पत्नियां भी हौसला अफजाई के लिए लगातार स्टैंड के नजर रही है. बहुत से खिलाड़ियों की पत्नियां ने अपने पति का एक भी मैच मिस नहीं किया है.
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. इसके अलावा मैच के दौरान अपने पति के हौसला अफजाई के लिए मैदान पर भी आती रहती है. अनुष्का शर्मा ने अभी तक अपने पति का एक भी मैच मिस नहीं किया है. वह जब भी स्टेडियम में आती है कैमरे की नजर हमेशा उस पर ही आकर रुक जाती है. अनुष्का शर्मा विराट कोहली से शादी और बेटी के जन्म के बाद से ही सिल्वर स्क्रीन से दूर है. लेकिन बहुत जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘चकदाह एक्सप्रेस’ में झूलन के किरदार में नजर आएगी. यह फिल्म रिलीज के लिए बनकर तैयार है.
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा
भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा काफी मशहूर कोरियोग्राफर है. इसके वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. धनश्री वर्मा का अपना यूट्यूब चैनल भी है. इस चैनल पर धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट कर डालती रहती है. इसके चैनल पर तकरीबन 2.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. धनश्री हिप-हॉप की भी ट्रेनिंग देती है. धनश्री बर्मा भारतीय टीम के हौसला अफजाई के लिए कई मौकों पर आती रहती हैं. लेकिन आईपीएल 2022 के दौरान धनश्री अपने पति के हौसला अफजाई के लिए हर मैच में स्टेडियम में मौजूद रहती है. यूज़वेंद्र चहल और धनश्री बर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी.
हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक
गुजरात टाइटल्स के कप्तान हार्दिक पांड्या की अभिनेत्री पत्नी नताशा स्टेनकोविक ऐश्वर्या राय से भी काफी खूबसूरत है. अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती है. 2020 की शुरुआत में हार्दिक की सगाई नताशा के साथ हुई थी और जुलाई 2020 में दोनों माता पिता बन गए थे. हार्दिक पांड्या के सभी मैचों में उसकी पत्नी नताशा स्टैंड में बैठी हुई नजर आती है और कैमरे की नजर हमेशा उस पर लगी रहती है. मैच के दौरान उसके रिएक्शन की कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा चुकी है.