चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को तगड़ा झटका, ये स्टार प्लेयर हुआ बाहर

आईपीएल के सीजन में सीएसके को झटके पर झटके लग रहे हैं. सबसे पहले दीपक चाहर चोट की बजह से पूरी सीजन के लिए बाहर हो गए थे. उसके बाद अब सीएसके का स्टार ऑल राउंडर मोईन अली चोटिल हो गए हैं और अगले कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर होने की संभावना हैं. पिछले सीजन में सीएसके को ट्रॉफी दिलाने में मोईन अली ने बहुमूल्य योगदान दिया था.

आईपीएल की दूसरे सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अभी तक सात मैच खेले हैं. जिसमें से पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार ‘मोईन अली को टखने में चोट लगी है और इस वजह से वह अगले कुछ मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.’

मोइन अली का चोटिल होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत बड़ा झटका है. मोइन अली को शनिवार 23 अप्रैल को प्रैक्टिस करते वक्त टखने में चोट लग गई थी. जिसके बाद उनके टखने को स्कैन करने के लिए भेजा गया था. मोईन अली मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे. मोईन अली की जगह मिचेल सेंटनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था.

चेन्नई सुपर किंग्स अगर एक मैच और हार जाती है तो इसको प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल होगा. सीएसके की ऐसी दुर्गति अब तक के आईपीएल सीजन में कभी नहीं हुई थी. अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों को जीत कर सीएसके प्लेऑफ में पहुंच पाती है कि नहीं. इस समय सीएसके अंक तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *