वीडियो : लिविंगस्टोन ने प्रिटोरियस के होश उड़ाए, खड़े-खड़े जड़ा 91 मीटर लंबा छक्का

टाटा आईपीएल 2022 का 38वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में सोमवार 26 अप्रैल को खेला गया था. इस मैच में सीएसके को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज संयमित तरीके से पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए हैं. लेकिन आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों का संयम टूटा और चौके छक्के की बारिश देखने को मिली.

शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी की है. भानुका राजपक्षे के आउट होने के बाद लिविंगस्टोन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे. हालांकि इनको बहुत कम ही गेंद खेलने का मौका मिला, लेकिन कम गेंदों में ही लिविंगस्टोन ने प्रशंसकों का काफी मनोरंजन किया है और इसी दौरान उन्होंने दो लंबे छक्के लगा दिए.

19वें ओवर की गेंदबाजी कर रहे सीएसके के भरोसेमंद गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस लिविंगस्टोन का शिकार बने. और इस ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए लिविंगस्टोन ने ड्वेन प्रिटोरियस को रिमांड पर लेते हुए एक चौके और 2 छक्के के साथ 23 रन बना डाले. इसमें से एक छक्का खड़े-खड़े ही मार दिया जो 91 मीटर दूर जाकर गिरा. इस छक्के को देखकर स्टैंड में बैठे प्रशंसक खुशी से झूमने लगे.

हालांकि पारी के आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो की पहली गेंद पर लिविंग स्टोन आउट भी हो गए, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे. लिविंगस्टन ने इस मैच में 7 गेंदों पर 19 रन बनाए हैं. इस मैच में शिखर धवन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी खेली है. इसके अलावा भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों पर 42 रन बनाकर पंजाब किंग्स की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया है.

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1518807405530087424

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *