वीडियो : छक्के की चाह मे आउट हो गए राहुल, ललित यादव ने पकड़ा अजूबा कैच

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 45वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे हैं.

लखनऊ सुपरजाइंट्स को पहला झटका क्विंटन डी कॉक के रूप में पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. इस ओवर की दूसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने ललित यादव के हाथों कैच थमा कर क्विंटन डी कॉक को 25 रनों पर समेट लिया है. पिछले मैच में कप्तान केएल राहुल काफी सस्ते में आउट हो गए थे. लेकिन इस मैच में केएल राहुल ने चौके छक्के की बारिश करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है.

लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल भी 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ललित यादव के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों पर शानदार 39 रनों की साझेदारी की है. इस शतकीय पारी के साथ इस सीजन में केवल राहुल का यह तीसरा अर्धशतक है.

शार्दुल ठाकुर के 19वें ओवर के तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने शानदार छक्का लगाया था और चौथी गेंद पर भी छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट होकर पवेलियन चले गए है. ललित यादव ने शानदार तरीके से बाउंड्री पर इस कैच को पकड़ा है. मैदानी एंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद लेकर इस कैच को कंफर्म किया है. इसके बाद केएल राहुल को अंपायर ने आउट करा दिया है.

ललित यादव के द्वारा लिया गया यह कैच काफी करीबी मामला लग रहा था जिसके कारण मैदानी अंपायर को तीसरे अंपायर का सहारा लेना पड़ा. इस मैच में केएल राहुल ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 5 छक्के की मदद से शानदार 77 रनों की पारी खेली है. इसके बाद बल्लेबाजी कर रहे मार्कस स्टोइनिस और कुणाल पांड्या तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 196 रनों का लक्ष्य दिया है.

https://twitter.com/AlieJeny/status/1520735290817912832

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *