चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आई पी एल 2022 का 59 वां मैच खेला जा रहा है I मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है I चेन्नई सुपर किंग्स के 2 विकेट पहले ही ओवर में गिर चुके हैं I जिसमें से पहला विकेट अंपायर ने गलत तरीके से आउट करार दिया है I
दरअसल मुंबई इंडियंस के तरफ से पारी की शुरुआत तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स करने आए हैं I उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद चेन्नई के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को डाली थी, जो डेवोन कॉनवे के पैड पर जाकर लगी I इसके बाद ऑन फील्ड अंपायर ने उसे आउट करार दे दिया I
हालांकि रिप्ले में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि गेंद लेग स्टंप को मिस करेगी तो ऐसे में अंपायर के द्वारा दिया गया फैसला साफ तौर पर गलत था, लेकिन मैदान में पावर कट होने की वजह से बल्लेबाज डीआरएस लेने में सक्षम नहीं थे I जिसकी वजह से उन्हें मजबूरन पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा I
डेवोन कॉनवे इस सीजन में अभी काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे थे, ऐसे में यह एक बहुत बड़ा झटका साबित हुआ, क्योंकि कॉनवे अगर अच्छी बल्लेबाजी करते तो चेन्नई सुपर किंग्स आसानी से एक बड़ा स्कोर बना पाती I ऐसे में देखना होगा कि चेन्नई कुल कितना स्कोर मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में बना पाएगी I
ताजा समाचार लिखे जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स 1.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 5 रन ही बना पाई है I ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 1 गेंद में बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं I वही मोईन अली भी 2 गेंदों में अपना खाता नहीं खोल पाए I वहीं तीसरे विकेट के रूप में रॉबिन उथप्पा आउट हुए, जिन्होंने 6 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 1 रन ही बनाए हैं I