टाटा आईपीएल 2022 का 59वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की हालात इस मैच में बहुत बदतर है. इस मैच में दो ओवर में ही सीएसके के 3 विकेट 5 रन के स्कोर पर गिर गए हैं. इस मैच में सीएसके की शानदार शुरुआत एक सपना ही बनकर रह गई है.
सीएसके की पारी के दूसरे ओवर में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने कोटे के पहले ओवर करने के लिए आए हुए थे. यह ओवर बुमराह का मैडम विकेट ओवर रहा. इस ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने रोबिन उथप्पा को एलबीडब्ल्यू आउट किया है. इस ओवर की चौथी गेंद जसप्रीत बुमराह की लेंथ बॉल ऑफ स्टंप के आसपास थी.
इस गेंद को रॉबिन उथप्पा सेफ खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले पर आई नहीं और पैड से टकरा गई. इसके बाद रोबिन उथप्पा ने अंपायर से बात भी की. बाद में रीप्ले में साफ देखा गया कि गेंद ऑफ स्टंप को बीट करती हुई दिखाई दे रही है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार शुरुआत की है.
वही इस मुकाबले को देखकर ऐसा लग रहा है कि सीएसके की टीम पूरा ओवर भी नहीं खेल पाएगी. जसप्रीत बुमराह ने पिछले मैच में इस सीजन की सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला था.