टाटा आईपीएल का 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच डॉ डी वाय पाटील स्पोर्ट्स अकैडमी नवी मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है और चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की है. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 110 रनों की शानदार साझेदारी की है. इस मैच में डेवोन कॉनवे ने दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव के खिलाफ काफी आक्रामक बल्लेबाजी की है.
कुलदीप यादव के पहले ही ओवर में डेवोन कॉनवे ने बाउंड्री की बारिश कर दी है. इस मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने कुलदीप यादव के शुरुआती ओवर में ही रिमांड पर लेते हुए 2 छक्के और 1 चौके लगा दिए. यह घटना सीएसके की पारी के आठवें ओवर की है. दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत ने इससे पहले चार गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुके थे. लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली थी. इसके बाद ऋषभ पंत ने अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज कुलदीप यादव को मैदान पर उतारा.
कुलदीप यादव ने इस ओवर के पहले 3 गेंद पर सिर्फ 2 रन देकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. लेकिन इस ओवर की चौथी गेंद पर डेवोन कॉनवे ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्ला घुमाते हुए आगे बढ़कर शानदार छक्का लगा दिया. इसके बाद अगली गेंद पर घुटने पर बैठकर स्लॉग स्वीप करते हुए 6 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर भेज दिया. कुलदीप यादव के 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के लगाने के बाद भी डेवोन कॉनवे रुके नहीं और इस ओवर की आखिरी गेंद पर फिर से चौका लगा दिया. इस ओवर में सीएसके के स्कोर में 18 रन जुड़ गए. इतना ही नहीं डेवोन कॉनवे ने कुलदीप यादव के दूसरे ओवर में भी चौकों की हैट्रिक लगा दी.
सीएसके की पारी के 10वें ओवर में अपने दूसरे ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने शुरुआती 3 गेंदों पर 3 रन दिए. लेकिन चौथी गेंद को डेवोन कॉनवे ने ऐसा उड़ाया कि गेंद 4 रनों के लिए चली गई. इसके अगली गेंद पर भी डेवोन कॉनवे ने शानदार चौका लगा दिया और इस ओवर की आखिरी गेंद पर फिर से डेवोन कॉनवे ने कवर के ऊपर से शानदार चौका लगा दिया. इस ओवर में डेवोन कॉनवे ने चौकों की हैट्रिक लगा दी. इस मैच में डेवोन कॉनवे ने 49 गेंदों पर 7 चौका और 5 छक्का की मदद से 87 रनों की बहुमूल्य पारी खेली है. डेवोन कॉनवे की इस पारी के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 208 रनों का लक्ष्य दिया है.