वीडियो : अंपायर ने तोड़ा चहल का दिल, फिर सूर्यकुमार ने ऐसे दिया दिलासा

आई पी एल 2022 का 44 वां मैच राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है I मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था I जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करती हुई राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए I राजस्थान की तरफ से ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर ने सर्वाधिक 67 रन बनाए I उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्के लगाए I

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत तेज थी लेकिन 23 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर वापस पवेलियन चले गए I रोहित ने 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए, हालांकि दूसरे ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने इस मैच में थोड़े बहुत रन बनाने का प्रयास किया I उन्होंने 18 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए I

इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की जोड़ी मैदान पर थी I सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक बनाया I चहल की गेंद पर आउट होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए I

इस मैच में एक समय ऐसी भी घटना घटी, जब गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल अंपायर से काफी खफा नजर आ रहे थे I दरअसल ऑन फील्ड अंपायर ने सूर्यकुमार यादव को नॉट-आउट दिया था, जिसके बाद चाहल ने एलबीडब्ल्यू के लिए डीआरएस की मांग की थी I रीप्ले में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि गेंद विकेट को हिट कर रही थी लेकिन अंपायर कॉल की वजह से सूर्यकुमार यादव बाल-बाल बच गए I

यह घटना पारी के 18 ओवर की आखिरी गेंद की है I हालांकि जब अंपायर के नॉट आउट देने के बाद चाहल थोड़े गुस्से में नजर आ रहे थे तब सूर्यकुमार यादव ने उनके पास जाकर उनको गले से लगाया, लेकिन चाहल का गुस्सा फिर भी कम नहीं हुआ I हालांकि बाद में चाहल ने सूर्य कुमार का विकेट लिया I

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1520448226624557063

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *