कल के खेले गए गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच में एक अजीबोगरीब ड्रामा देखने को मिला I वैसे तो आपने कई बार बॉलर के द्वारा नो-बॉल देखा होगा या फिर घेरा के बाहर ज्यादा फील्डर रहने की वजह से नो-बॉल देखा होगा लेकिन विकेटकीपर की वजह से अंपायर नो-बॉल दे दे, ऐसा बहुत कम बार देखने को मिलता है I
यह वाक्या कल के मैच में गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान हुआ जब शाहबाज अहमद गेंदबाजी करने के लिए आए I शाहबाज की चौथी गेंद पर शुभमन गिल गेंद को कट करना चाहते थे, लेकिन गेंद विकेटकीपर अनुज रावत ने पकड़ा और कैच के लिए अपील करने लगे I ऑन फील्ड अंपायर ने इसे आउट भी करार दे दिया I
लेकिन इसके बाद बल्लेबाज शुभमन गिल ने रिव्यू ले लिया, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने देखा कि अनुज रावत गेंद को पकड़ने के लिए विकेट से आगे दास्ताने को कर चुके थे I जिसके बाद थर्ड अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया I हालांकि इसके बाद विराट कोहली अंपायर से बहस करते हुए नजर आ रहे थे I
कोहली बार-बार यही समझने का कोशिश कर रहे थे कि कैसे इसको थर्ड अंपायर ने नो बॉल करार दिया है लेकिन जब अंपायर ने इसका कारण समझाते हुए विराट कोहली को बताया तो विराट कोहली भी इस नियम पर हंसने लगे I ऐसा बहुत कम बार होता है कि विकेटकीपर की गलती की वजह से अंपायर नो-बॉल दे दे I
आपको बता दें कि इस मैच में आरसीबी को फिर से हार नसीब हुई है I आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए थे लेकिन गुजरात की टीम ने इस लक्ष्य को 19.3 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया I गुजरात का तरफ से डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने तेजी से रन बनाकर टीम को जीत दिलाई I