राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 44 वां मैच डॉ डी वाय पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को पहला झटका 23 रन के स्कोर पर तीसरे ओवर में रोहित शर्मा के रूप में लगा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल 2022 के 9 मैचों में मात्र 136 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा का किस्मत इस मैच में भी साथ नहीं दिया है.
राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर की तीसरी गेंद फुल लेंथ थी. रोहित शर्मा इस गेंद को स्वीप करना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले पर सही तरीके से नहीं आई और गेंद को अतिरिक्त उछाल मिल गया. गेंद बैकवर्ड स्क्वायर पर चली गई. बैकवर्ड स्क्वायर पर फिल्डिंग कर रहे डेरेल मिशेल ने बिना कोई गलती किये आसानी से इस गेंद को लपक लिया. इसके बाद डेरेल मिशेल जॉगिंग करते हुए इस कैच का जश्न मनाते हुए दिखाई देते हैं. डेरेल मिशेल के कैच लेने का जश्न मनाते हुए देखकर रविचंद्रन अश्विन भी काफी खुश दिखाई देते हैं.
आज रोहित शर्मा का जन्मदिन भी है. लेकिन उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस की पारी को ईशान किशन ने संभालने का भरसक प्रयास किया है. लेकिन वह भी 18 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
ट्रेंट बौल्ट की छठे ओवर की चौथी गेंद फुल लेंथ डिलीवरी थी इस गेंद को पुल करने के प्रयास में ईशान किशन संजू सैमसन को कैच थमा बैठे हैं. इस मैच में संजू सैमसन 18 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए हैं .इस तरह पावर प्ले के दौरान 2 विकेट का गिरना मुंबई इंडियन के लिए काफी भारी पड़ सकता है.