राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 52वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अर्धशतकीय पारी खेली है. 15वें ओवर में गेंदबाजी करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका दिया है. इस ओवर में युजवेंद्र चहल ने दो सफलताएं हासिल की है.
15वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल को जोस बटलर के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया है. यूज़वेंद्र चहल की यह गेंद लेग स्पिन थी. जो घुटनों की ऊंचाई तक आई थी. जिससे मयंक अग्रवाल ने उठाकर लंबा शॉट मारने का प्रयास किया. लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गए और जोस बटलर इस गेंद को आसानी से कैच कर लिया. इस मैच में मयंक अग्रवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की थी लेकिन ज्यादातर देर तक मैदान पर टिक नहीं सके और 13 गेंदों में दो चौके लगाकर मात्र 15 रनों के स्कोर पर आउट हो गए हैं.
इसी ओवर की चौथी गेंद पर यूज़वेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी आउट कर पवेलियन भेज दिया है. युजवेंद्र चहल की यह गेंद भी लेग स्पिन थी इस गेंद पर जॉनी बेयरस्टो शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और पैड पर जा लगी. इसके बाद मैदानी अंपायर यशवंत वर्डे ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया. लेकिन जॉनी बेयरस्टो अंपायर के फैसले के विरुद्ध डीआरएस लेने का फैसला किया. रिव्यु में साथ देखा गया कि गेंद बल्ले से नहीं पैड से लगा था जो लेग स्टंप से टकराती हुई दिखाई दे रही थी.
इस मैच में जॉनी बेयरस्टो ने 40 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली है. इस ओवर में यूज़वेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल की गेंदबाजी की है. जॉनी बेयरस्टो का विकेट राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी महत्वपूर्ण था. इस ओवर में पंजाब किंग्स के 2 विकेट गिरने के बाद पंजाब किंग्स बैकफुट पर आ गई है.