वीडियो : अश्विन ने फेंका कैरम बॉल, बेयरस्टो ने जड़ दिया अजूबा शॉट

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गई मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने बहुत ही धमाकेदार पारी खेली। यूज़वेंद्र चहल के गेंद पर आउट होने से पहले जॉनी बेयरस्टो ने 56 रनों का धमाकेदार पारी खेला। जॉनी बेयरस्टो बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, जिस तरह से उन्होंने अश्विन की गेंद का सामना किया वह नजारा देखने लायक था।

आर अश्विन टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज में से एक है I ऐसे में बेयरस्टो को उन पर दबाव बनाने के लिए काफी रणनीति अपनानी पड़ी। 8वें ओवर की तीसरी गेंद आर अश्विन ने 90.3kph के स्पीड से डाली। इस गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने शानदार तरीके से रन बनाया। बेयरस्टो बैकवर्ड प्वाइंट और शार्ट थॉट मैन के बीच से गेंद को आराम से बाउंड्री के लिए भेज दिया।

जॉनी बेयरस्टो ने सही समय पर अश्विन के कैरम बॉल को पढ़ लिया और एक बहुत ही बेहतरीन रिवर्स स्वीप खेलकर चौका लगा दिया। वहीं अगर हम मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की टीम में एक बदलाव किया गया है, करुण नायर की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह दी गई है I वही पंजाब की टीम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है I

अगर पॉइंट टेबल की बात करें तो अभी पंजाब किंग्स के 10 मैचों में 10 अंक है और वही राजस्थान रॉयल्स का 10 मैचों में 12 अंक है। ताज़ा समाचार मिलने तक पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना दिए है I लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत तेज-तर्रार हुई है I

https://twitter.com/Eat_Cricket/status/1522889327222706177

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *