आई पी एल 2022 का 52 वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है I पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है Iराजस्थान की टीम में एक बदलाव किया गया है I करुण नायर की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह दी गई है I वही पंजाब की टीम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है I
पंजाब किंग्स की शुरुआत सधी हुई थी, उन्होंने पहले विकेट की साझेदारी के लिए 5 ओवर में 47 रन जोड़ लिए थे I पारी का छठवां ओवर राजस्थान के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लेकर आए थे I उनकी पहली ही गेंद पर 30 गज के घेरा को पार करने के चक्कर में शिखर धवन आउट हो गए I हालांकि इस विकेट का पूरा श्रेय वहां खड़े फील्डर जॉस बटलर को जाता है I जिन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा I जिसके बाद गब्बर को पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा I
शिखर धवन ने अपने छोटी सी पारी के दौरान 16 गेंदों का सामना किया और दो चौके की मदद से 12 रन ही बना सके I इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 75 का था I वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो एक अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं और 150 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं I शिखर धवन के आउट होने के बाद भानुका राजपक्षे बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं I
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में 6 जीत और 12 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है I वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है I अगर पंजाब किंग्स यह मैच जीतती है तो उनके Top-4 में आने की संभावना है बढ़ जाएगी I
बात की जाए मैच की तो ताजा समाचार मिलने तक पंजाब किंग्स ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं I जॉनी बेयरस्टो 23 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर खेल रहे हैं I वही भानुका राजपक्षे 9 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाकर खेल रहे हैं I