वीडियो : जोस बटलर ने एक हाथ से पकड़ा सुपरमैन कैच, गब्बर लौटे पवेलियन

आई पी एल 2022 का 52 वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है I पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है Iराजस्थान की टीम में एक बदलाव किया गया है I करुण नायर की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह दी गई है I वही पंजाब की टीम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है I

पंजाब किंग्स की शुरुआत सधी हुई थी, उन्होंने पहले विकेट की साझेदारी के लिए 5 ओवर में 47 रन जोड़ लिए थे I पारी का छठवां ओवर राजस्थान के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लेकर आए थे I उनकी पहली ही गेंद पर 30 गज के घेरा को पार करने के चक्कर में शिखर धवन आउट हो गए I हालांकि इस विकेट का पूरा श्रेय वहां खड़े फील्डर जॉस बटलर को जाता है I जिन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा I जिसके बाद गब्बर को पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा I

शिखर धवन ने अपने छोटी सी पारी के दौरान 16 गेंदों का सामना किया और दो चौके की मदद से 12 रन ही बना सके I इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 75 का था I वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो एक अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं और 150 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं I शिखर धवन के आउट होने के बाद भानुका राजपक्षे बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं I

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में 6 जीत और 12 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है I वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है I अगर पंजाब किंग्स यह मैच जीतती है तो उनके Top-4 में आने की संभावना है बढ़ जाएगी I

बात की जाए मैच की तो ताजा समाचार मिलने तक पंजाब किंग्स ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं I जॉनी बेयरस्टो 23 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर खेल रहे हैं I वही भानुका राजपक्षे 9 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाकर खेल रहे हैं I

https://twitter.com/EdenWatson17/status/1522889739879460865

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *