टी-20 विश्व कप 2021 की समाप्ति के साथ ही टी-20 कप्तान के रुप में विराट कोहली का सफर भी समाप्त हो जाएगा। इसकी घोषणा कोहली ने पहले ही कर दिया था। कोहली ने कहा था कि टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोहली की जगह टी-20 में भारत की कमान किसे मिलेगा। भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान के लिए अपनी पसंद बताई है।
भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान के लिए सही बताया है। उनका कहना है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत पिछले कुछ समय में किसी ना किसी फॉर्मेट से किसी न किसी कारण से बाहर रहे है, जबकि जसप्रीत बुमराह एकमात्र खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
क्रिकबज से बातचीत करते हुए नेहरा ने कहा, “ रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम कप्तान के दावेदार के तौर पर सुन रहे हैं। ऋषभ पंत दुनियाभर में टीम के साथ गए हैं लेकिन टीम से बाहर भी रहे हैं। मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के चलते के एल राहुल की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई थी। इसलिये जसप्रीत बुमराह ही एक मात्र विकल्प हो सकते हैं।
अजय जडेजा ने कहा, जसप्रीत बुमराह मजबूत हैं, वह हमेशा तीनों फॉर्मेट के प्लेइंग इलेवन में रहते हैं और उनका स्थान पक्का है। ऐसा नहीं है कि तेज गेंदबाज कप्तान नहीं बन सकता है”।
सुत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा और केएल राहुल भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान के लिए दावेदारों में सबसे आगे है। टी-20 विश्व कप के बाद भारत के होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा के साथ ही नए कप्तान के नाम का खुलासा होगा।