30 वर्ष की आयु के बाद अपना करियर शुरू करने वाले 5 क्रिकेटर

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां बहुत ताकत और फुर्ती की जरूरत होती है। जैसे जैसे खिलाड़ी की उम्र बढ़ती है, वो इस खेल की जरूरतों को पूरा करने में अक्षम होता जाता है। इसे हम उम्र का तकाजा भी कह सकते है। हालांकि क्रिकेट शुरू करने की कोई निर्धारित उम्र नहीं होती, फिर भी यह सलाह दी जाती है की अगर कोई बच्चा छोटी उम्र में क्रिकेट शुरू करे तो उसे जायदा फायदा होगा।

लेकिन क्रिकेट में ऐसे भी उदाहरण है जहां खिलाड़ी बहुत देर से क्रिकेट शुरू करने के बाद भी सबसे उच्च स्तरीय क्रिकेट खेल कर उसमे अच्छा प्रदर्शन करने में भी सफल रहा है। आज हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने 30 वर्ष की आयु में क्रिकेट में अपना पदार्पण किया।

5) विजय हजारे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय हजारे ने 31 वर्ष की आयु में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू मैच खेला। भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों में 47.65 की औसत से 2192 रन बनाने वाले हजारे की कप्तानी में भारत ने साल 1952 के मद्रास टेस्ट में पहली बार इंग्लैंड पर विजय हासिल की थी। 1947-48 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हजारे ने एडिलेड टेस्ट के दोनो पारियों के शतक जड़े थे।

4) रायन हैरिस

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैरिस ने 31 साल की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था मगर आगे चलकर वे ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बेहद सफल खिलाड़ी साबित हुए। साल 2013 के एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 24 विकेट हासिल किए थे। अगले साल भी एशेज डिफेंड करने गई ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने सीरीज में 22 विकेट निकले। चोटों की वजह से हैरिस को 2015 में रिटायर होना पड़ा।

3) क्रिस रोजर्स

रोजर्स भी उन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल है जिन्होंने 30 वर्ष के बाद अपना पहला मैच खेला। उन्होंने 2008 में भारत के विरुद्ध 31 वर्ष की आयु में पदार्पण किया था मगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण उन्हें लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा। 2013 में अपने वापसी के दौरान रोजर्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए घर और विदेश दोनो में खूब रन बनाए।

2) सईद अजमल

शकलैन मुश्ताक के बाद शायद पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन फिरकी गेंदबाज सईद अजमल ने भी अपना करियर 32 साल की उम्र में शुरू किया था। क्रिकेट में मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर जाने जाने वाले अजमल ने अपने कैरियर में 28.10 की औसत से 178 विकेट चटकाए।

1) माइकल हसी

यकीनन इस सूची में यह नाम सबसे बड़ा है। मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने अपना करियर 2005 में अपने 30वें जन्मदिन के कुछ दिनों बाद शुरू किया था। रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क जैसे बेहतरीन कप्तानों के साथ खेलने वाले हसी ने अपने कैरियर में 79 टेस्ट खेले जहां 51.52 के जबरदस्त औसत के साथ उन्होंने 6235 रन बनाया जिसमें 19 शतक भी शामिल थे। हसी 2007 के विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा रह चुके है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *