राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 20वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है.
लखनऊ के स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई ने गेंदबाजी के दौरान एक भी विकेट हासिल नहीं किया है. जिसके जिम्मेदार वह खुद है. रवि बिश्नोई अपने पहले ही ओवर में एक आसान सा कैच छोड़ दिया है. जिसके कारण उनका विकेट का कॉलम खाली रह गया है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राजस्थान रॉयल्स की सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने पारी की शुरुआत विस्फोटक अंदाज में करते हुए 42 रनों की साझेदारी कर ली थी. अपनी बल्लेबाजी के दौरान देवदत्त पडिक्कल ने रवि बिश्नोई को टारगेट करते हुए दो चौके जड़ दिए. राजस्थान रॉयल्स के पारी के चौथे ओवर में रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर में देवदत्त ने लगातार दो चौके लगा दिए. लेकिन इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रवि बिश्नोई ने देवदत्त को फंसा लिया लेकिन आउट नहीं कर पाए.
देवदत्त को फसाने के बाद उनके ही ओवर में उनकी तरफ कैच आया लेकिन इस युवा गेंदबाज ने खुद को संभाल नहीं पाया और बेहद ही आसान सा कैच टपका दिया. कैच को छोड़ने के बाद रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी किया लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए और उनके विकेट का कॉलम खाली रह गया.
इस मैच में देवदत्त को जीवनदान मिलने के बावजूद उसने कुछ खास नहीं किया और 29 रन के स्कोर पर आउट हो गए. देवदत्त का विकेट कृष्णप्पा गौतम ने हासिल किया है. इस मैच में खबर लिखे जाने तक लखनऊ की टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना ली है.