राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 20वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बना लिए है. एक समय राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछड़ती हुई नजर आ रही थी. लेकिन रविचंद्रन अश्विन और शिमरोन हेटमायर ने आखिरी ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है.
राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन पर भरोसा जताते हुए रियान पराग से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा. अश्विन ने भी मैनेजमेंट के भरोसा को कायम रखते हुए दो छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 28 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. इसके बाद अश्विन ने अपनी मर्जी से रिटायर्ड आउट हो गए.
राजस्थान रॉयल्स की पारी के 14वें ओवर की शुरुआत करने लखनऊ के गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम आए. गौतम ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि अश्विन उनका यह हाल करेंगे. अश्विन ने गौतम के ओवर के पहले ही 2 गेंद पर एक के बाद एक दो लंबा छक्का लगाकर लखनऊ की टीम में खलबली मचा दी. पहले दोनों गेंद पर छक्का लगने के बाद गौतम काफी मायूस नजर आ रहे थे.
इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पिछले लगातार दो मुकाबले जीतकर आ रही है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स से यह मुकाबला जीतकर लखनऊ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी जोर लगा देगी. खबर लिखे जाने तक लखनऊ की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 8.4 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं.