आईपीएल 2022 का 19वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था I जिसे दिल्ली कैपिटल की टीम ने 44 रनों से इस मैच को जीत लिया है। दिल्ली कैपिटल के लिए एक बार फिर उनके सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हीरो बनकर सामने आए हैं। पृथ्वी शॉ ने एक बहुत ही शानदार अर्धशतकीय पारी खेला है। लेकिन मैच के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसे फैंस बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे।
दरअसल, 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना 2 विकेट बहुत जल्दी ही गवा दिया I जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने नीतीश राणा का साथ देते हुए इस पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की L इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के छठे ओवर में श्रेयस अय्यर ने रन लेने के चक्कर में शॉर्ट खेलने के बाद विकेट के बीच दौड़ लगा दी L जिसके बाद मिड विकेट के तरफ फील्डिंग कर रहे पृथ्वी शॉ ने थ्रो मारा, जिसके कारण कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर घायल हो गए। इस घटना के बाद जहां एक तरफ श्रेयस दर्द से परेशान नज़र आए, वहीं पृथ्वी चेहरे पर मुस्कान लिए कैमरे में कैद हो गए।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है L शायद ही कोई फैंस को पृथ्वी शॉ की चेहरे की मुस्कान पसंद आ रही होगी। बता दें कि श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ दोनों ही पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल के लिए खेल रहे थे वही पृथ्वी शॉ ने श्रेयस अय्यर के कप्तानी में भी बल्लेबाजी की है।
चोटिल होने के बाद भी श्रेयस अय्यर ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 बॉल पर 54 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं पृथ्वी शॉ ने भी अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतक लगाया था। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद दिल्ली ने 215 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम सिर्फ 171 रनों पर ही सिमट गई थी।