भारत को वर्ल्ड-कप में जीतना है तो कोहली को धोनी वाला दिमाग लगाना होगा

टी20 विश्व कप में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मुकाबला 31 अक्टूबर (रविवार) को खेलेगा। पाकिस्तान तीन मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है इसलिए यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा।

भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को कहा है कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली दिमाग लगानी होगी।

अपने यूट्यूब चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा है कि धोनी फील्डिंग वहां नहीं लगाते जहां सब लगाते हैं बल्कि वो ये सोचने के बाद की गेंद कहा जा सकती है वहां पर फील्डिंग लगाते हैं। धोनी अपनी फील्डिंग की तकनीक से विपक्षियों पर दबाव बनाते हैं। हरभजन सिंह कहा कि भारत को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसा ही सोचना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि न्यूजीलैंड की टीम पर दबाव बनाना है तो जल्द से जल्द कप्तान केन विलियमसन को आउट करना होगा। भज्जी ने कहा कि मैच में बने रहने के लिए विकेट लेना जरुरी है, अगर आप विकेट नहीं लेते हैं तो खेल से दूर हो जाते हैं।

इसके लिए वैसे ही फील्डिंग से दबाव बढ़ाना होगा जैसे धोनी सीएसके की कप्तानी करते समय करते थे। वो वहां पर फील्डर रखते थे जहां गेंदें जाती थी और सोच-समझकर करके फील्डिंग लगाते थे। मैं भारत से ऐसी ही कप्तानी की उम्मीद करता हूं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *