आईपीएल 2022 का हर मुकाबला दर्शकों को काफी रोमांचित करने वाला होता है. कई मुकाबले तो आखरी ओवर के आखिरी गेंद तक रोमांचक होता है. आईपीएल के इस सीजन में भारतीय टीम और सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. धोनी ने हर मैच में धुआंधार बल्लेबाजी की है. महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के सबसे बड़े फिनिशरों में होती है.
महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं. धोनी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बताया है. इरफान पठान ने एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कहा है कि ‘एमएस धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे महान फिनिशर हैं. हर साल इस लिस्ट में कोई न कोई नया नाम जुड़ता है. लेकिन धोनी अपने स्थान पर बने हुए हैं.
एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स आईपीएल के इतिहास के सबसे बड़े फिनिशर हैं, लेकिन धोनी एबी डिविलियर्स से हमेशा आगे रहते हैं. इरफान पठान ने दावा किया है कि आईपीएल की कोई भी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को कम आंकने की गलती कभी नहीं कर सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम है जो हार के मुंह से भी जीत छीनना जानती है. आईपीएल के इतिहास में सीएसके ने ऐसा कई बार करके खुद को साबित किया है. इसी के कारण सीएसके हमेशा से अन्य टीमों के लिए सबसे खतरनाक मानी जाती है.
आईपीएल के इस सीजन में राहुल तेवतिया, दिनेश कार्तिक, और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए लगातार मैच फिनिश कर रहे हैं. लेकिन जब सबसे बड़े फिनिशरों की बात आती है तो एक ही नाम दिमाग में आता है वह है महेंद्र सिंह धोनी का नाम.
महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलते हुए मात्र 13 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली थी. धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके की पारी के अंतिम 4 गेंदों में चार चौकों की मदद से 16 रन बनाकर हार की तरफ बढ़ रहे चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई थी.