भारत-पाकिस्तान मैच से पहले BCCI ने टीम के 4 खिलाड़ियों को वापस भेजा

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ रविवार 24 अक्टूबर को दुबई में होने वाला है. जिसमें अब कुछ ही घंटे बाकी है. इस मैच के लिए भारतीय टीम दुबई में पूरे जोर-शोर से तैयारी भी कर रही है. भारतीय टीम ने अपने दोनों अभ्यास मैच में जीत भी दर्ज की है. लेकिन भारत को पहला मैच खेलने से पहले ही भारतीय टीम ने चार गेंदबाजों को वापस भारत लौटा दिया है l

विश्व कप की तैयारी के लिये भारतीय टीम के साथ कई गेंदबाजों को दुबई में नेट में अभ्यास में मदद के लिए रोका गया था, लेकिन अब इसमें से चार गेंदबाजों को वापस भारत भेज दिया गया है. इसके बाद भी भारतीय टीम के साथ चार दूसरे गेंदबाज रहेंगे, जो पूरे श्रृंखला तक तैयारियों में मदद करेंगे l

आईपीएल 2021 सीजन खत्म होने के बाद भारतीय टीम के साथ 8 गेंदबाजों को ‘नेट बॉलर्स’ के रूप में जोड़ा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक स्पिनर कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, कृष्णप्पा गौतम और वेंकटेश अय्यर वापस देश लौट चुके हैं. ये खिलाड़ी अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने-अपने राज्य के लिए उपलब्ध रहेंगे. मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 4 नवंबर से हो रही है. राष्ट्रीय चयनकर्ता को लगा कि इन गेंदबाजों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने से अभ्यास मिलेगा.”

आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल और लुकमान मेरिवाला को भी टीम के साथ दुबई के बायो-बबल में रोका गया था. ये चारों गेंदबाज अंत तक टीम के साथ ही रहेंगे. भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में सुपर-12 के अपने ग्रुप में 5 मुकाबले खेलना है, इसके बाद अगर टीम को सेमीफाइनल और फाइनल खेलने का मौका मिला तो टी20 विश्व कप और विश्व कप के बीच कम ही दिनों का अंतर है जिससे विश्व कप के तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पायेगा, इसलिए चारों खिलाड़ियों को वापस भेजने का निर्णय लिया गया. ताकि इन गेंदबाजों को अभ्यास करने का मौका मिल सके l

भारतीय टीम द्वारा वापस भेजे गए चारों गेंदबाज में तीन स्पिनर और एक पेसर हैं. विश्व कप में पहले से ही राहुल चाहर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और वरुण चक्रवर्ती के रूप में चार स्पिनर और मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के रूप में पांच पेसर हैं l

रोके गए गेंदबाजों में उमरान मलिक और आवेश खान की तेज रफ्तार के सामने अभ्यास की जरूरत भारतीय टीम को होगी. वहीं हर्षल पटेल स्लोअर गेंदों का इस्तेमाल खुबसुरत तरीके से करते हैं और यूएई में इसके खिलाफ अभ्यास अहम साबित होगी. इन सबसे विपरीत लुकमान मेरिवाला बाएं हाथ के पेसर हैं और टीम इंडिया में कोई भी बाएं हाथ का पेसर नहीं है, जबकि भारत की विरोधी टीमों के पास बाएं हाथ के कई पेसर हैं. इसलिए यूएई मेरिवाला के खिलाफ अभ्यास करने की जरूरत भारतीय टीम को होगी.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *