IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले RCB इन तीन स्टार प्लेयर्स को करना चाहेगी रिटेन

आईपीएल 2021 में आरसीबी की परफॉरमेंस कमाल की रही. विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी तीसरे नंबर पर रही लेकिन फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. आरसीबी को अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नसीब नहीं हुआ है, ऐसे में आरसीबी की कोशिश रहेगी कि वो ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन करे जो आरसीबी को चैंपियन बनने का सपना पूरा करा सके l

विराट कोहली ने साफ कहा है कि वो करियर के आखिर तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे. भले ही ‘किंग कोहली’ अगले साल आरसीबी का कप्तान नहीं रहेंगे, लेकिन टीम कोहली को खिलाड़ी के रुप में हर हाल में रिटेन करना चाहेगी, क्योंकि वो एक खिलाड़ी के तौर पर बेहद कामयाब रहे हैं l

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 में तूफानी परफॉमेंस दी है, उसे देखते हुए आरसीबी उन्हें अपनी टीम में रिटेन करना चाहेगी. मैक्सवेल की बदौलत ही बैंगलोर ने इस साल प्लेऑफ का सफर तय किया, अगर मैक्सवेल को रिटेन नहीं करती है तो दोबारा खरीदना महंगा साबित हो सकता है l

एबी डिविलियर्स पिछले कई सालों से आरसीबी का हिस्सा रहे हैं. और अकेले अपने दम पर कई मैच भी जिताए हैं. एबी डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में वो टीम के लिए अधिक समय दे पाएंगे. इनकी विकेटकीपिंग भी उन्हें ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ बनाती है. ऐसे में आरसीबी उनको रिटेन जरुर करना चाहेगी l

आरसीबी के धाकड़ गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 के 15 मुकाबलों में 14.34 की औसत और 8.14 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट झटके और पर्पल कैप हासिल किया. भले ही वो टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई हो, लेकिन स्टार खिलाड़ियों के रहते उन्हें रिटेन करना संभव नहीं है, लेकिन आरसीबी मेगा ऑक्शन के जरिए जरुर खरीदना चाहेगी. ऐसे में हर्षल पटेल को झटका लग सकता है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *