टाटा आईपीएल 2022 का 52वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतकीय पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 190 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सुपर गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में पंजाब किंग्स के महत्वपूर्ण 3 विकेट लेकर 28 रन दिए है.
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी है. पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कुछ बड़े शॉट भी लगाए हैं. लेकिन युजवेंद्र चहल ने 11वें ओवर में अपने फिरकी के जाल में फंसा कर भानुका राजपक्षे को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
भानुका राजपक्षे ने 150 की स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 रनों की धुआंधार पारी खेली है. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपने बेहतरीन गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल को गेंद सौंपी. यूज़वेंद्र चहल ने भी कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए टीम को बड़ी सफलता दिला दी है.
पंजाब किंग्स की पारी के 11वें ओवर के दौरान यूज़वेंद्र चहल अपने कोटे का दूसरा ओवर करने के लिए मैदान पर उतरे थे. इस समय पंजाब किंग्स के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे और जॉनी बेयरस्टो अच्छी साझेदारी कर रहे थे. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को विकेट की अत्यंत आवश्यकता थी. यूज़वेंद्र चहल ने इस ओवर की दूसरी गेंद लेग स्टंप पर डाली थी. इस गेंद को भानुका राजपक्षे हवाई यात्रा पर भेजने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन ऐसा करने में नाकामयाब रहे और गेंद बैट और पैड के बीच से होती हुई विकेट से जा लगी.
युजवेंद्र चहल ने भानुका राजपक्षे को बोल्ड करते हुए उस की विस्फोटक पारी का यही अंत कर दिया. इससे पहले भानुका राजपक्षे ने यूज़वेंद्र चहल की ही गेंद पर शानदार छक्का लगाया था. ऐसे में यूज़वेंद्र चहल ने अपना बदला लेते हुए टीम को विकेट भी दिलाया. इस समय यूज़वेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों के लिस्ट में टॉप पर है.