वीडियो : महिला के लिए दर्दनाक साबित हुआ आयुष बदोनी का छक्का, सिर पर लगी गेंद

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सातवें मुकाबले में 6 विकेट से हराया। इस मैच में एक बार फिर लखनऊ के युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी ने अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाते हुए अपने छाप छोड़ने में कामयाबी पाई। आयुष बदोनी ने छोटी पारी खेली इस पारी बहुत ही लाजवाब थी और वह नाबाद ही रह गए। आयुष बदोनी के बल्ले से 9 गेंदों पर 19 रन निकले जिसमें 2 बहुत ही खतरनाक छक्के थे l

हालांकि, इस दौरान आयुष बदोनी के बल्ले से निकाल एक छक्का महिला फैन के लिए दर्दनाक साबित हुआ। शिवम दुबे के सिक्के जाने 19वें ओवर की पहली गेंद पर आयुष बदोनी ने स्क्वायर की तरफ एक बहुत ही खतरनाक छक्का लगाया जो कि सीधे जाकर स्टैंड में गिरी, जहां पर एक महिला कैच करने की कोशिश करते हुए नजर आ रही है l

महिला गेंद को कैच करने में कामयाब ना हो सकी और गेंद उसके हाथ से छूटकर सीधे उसके सर पर जा लगी। भाग्य महिला के साथ थी जिसकी वजह से उनको ज्यादा चोट नहीं लगी हालांकि, गेंद सिर पर लगने के बाद महिला को दर्द से कराहते हुए देखा गया था।

वही हम मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों की पारी खेली जिसमें लखनऊ के टीम को इस जीत को हासिल करने के लिए 211 रनों की जरूरत थी। जिसके बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20वे के 3 गेंद पर ही मैच को अपनी झोली में डाल दिया और 6 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें एविन लुईस ने 23 गेंद में नाबाद 55 रनों की पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

https://twitter.com/time__square/status/1509590551145811978

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *