चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आईपीएल सीजन 15 का सातवां मैच गुरुवार 21 मार्च को खेला गया. जिसमें केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है. इस मैच में दोनों ही टीम का प्रदर्शन जबरदस्त था. लेकिन मैच के बाद एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया है.
मैच खत्म होने के बाद सीएसके के पूर्व कप्तान एम एस धोनी और लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर आपस में बातचीत करते हुए नजर आए. जिसे देख कर प्रशंसकों का दिल गदगद हो गया. अक्सर सोशल मीडिया पर इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के आपसी रिश्ते के बारे में खबर आती रहती है. जिस वजह से सभी प्रशंसकों के बीच यह सवाल उठती थी कि धोनी और गंभीर के आपसी रिश्ते सही नहीं है क्या?
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो खुद उन सभी सवालों और अफवाहों का जवाब दे रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धोनी लखनऊ के गेंदबाजों को कुछ सलाह दे रहे हैं, तभी लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर वहां आ जाते हैं और धोनी से बात करने लगते हैं. जिसे देखकर यह स्पष्ट होता है कि धोनी और गौतम गंभीर के बीच रिश्ते सही है और दोनों के बीच कोई परेशानी नहीं है.
इस मैच को हारने के बाद सीएसके इस टूर्नामेंट में लगातार दो मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है. सीएसके ने अपना पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेला था. जिसमें धोनी ने अर्थ शतक लगाया था. इसके बावजूद यह मैच सीएसके हार गया था. इसके बाद दूसरी बार लखनऊ के खिलाफ सीएसके मैच खेलने उतरी थी. लेकिन इस मैच में भी सीएसके को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस मैच में भी धोनी ने 8 गेंद पर 266 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 16 रन बनाए थे. एमएस धोनी इस सीजन में काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहा है.