आई पी एल 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके इस फैसले को कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने सही साबित किया। हालांकि, इस दौरान पंजाब के बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे ने केकेआर के युवा गेंदबाज़ शिवम मावी के छक्के छुड़ा दिए।
मावी के ओवर में राजपक्षे ने लगातार तीन छक्कों की मदद से 4 गेंदों में 22 रन बनाए। जिस तरह से राजपक्षे ने मावी की गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेज रहे थे उसे देख कर कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे में हलचल मच गई लेकिन तभी मावी ने अपने ईश्वर के पांचवे गेंद पर राजपक्षे को आउट करके अपनी टीम को राहत दी है। लेकिन राजपक्षे के आउट होने से पहले फैंस को पांच गेंदों में भरपूर मनोरंजन देखने को मिला।
आउट होने से पहले राजपक्षे ने अपने टीम के लिए धमाकेदार शुरुआत करते हुए सिर्फ 9 गेंदों में ही 31 रन बना दिए। इस तरह उनके बल्ले से 3 चौके और 3 शानदार छक्के भी देखने को मिले। हालांकि, पंजाब की टीम राजपक्षे की इस आतिशी पारी का फायदा ना उठा सकी और एक समय 200 के पार जाने वाला स्कोर 140 के पास पहुंचकर ही रुक गया।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सीनियर गेंदबाज उमेश यादव ने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर पर 4 विकेट लिए। उमेश को बाकी गेंदबाज़ों का भी साथ मिला जिसके बाद पंजाब किंग्स टीम 137 पर ही ढेर हो गई l