वीडियो : क्रुणाल से जा भिड़े आयुष बदोनी, गुस्सैल पांड्या ने यूं किया रिएक्ट

लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 26 वां मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में एलएसजी के कप्तान केएल राहुल के शानदार शतक के दम पर लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियन को 200 रनों का लक्ष्य दिया है.

इस मैच के दौरान मैदान पर एक अनहोनी घटना घटते घटते बच गई. जब फील्डिंग के दौरान गेंद पकड़ने के चक्कर में युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी और क्रुणाल पांड्या आपस में टकरा गए. इसके बाद क्रुणाल पांड्या दर्द में नजर आए. यह घटना लखनऊ सुपरजाइंट्स के पारी के सातवें ओवर की अंतिम गेंद की है. मार्कस स्टोइनिस द्वारा फेंके गए इस गेंद को एलएसजी के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लेग साइड की दिशा में शॉट खेला.

यह गेंद तेजी से बाउंड्री की ओर जा रही थी गेंद को पकड़ने के लिए सीमा रेखा पर फील्डिंग कर रहे आयुष बदोनी और क्रुणाल पांड्या दोनों दौड़ जाते हैं. गेंद को जल्दी पकड़ने के चक्कर में आयुष बदोनी और क्रुणाल पांड्या से टकरा जाते हैं. जिसके बाद क्रुणाल पांड्या थोड़े दर्द में दिखाई देते हैं. इसके बाद कुणाल पांड्या का रिएक्शन देखने लायक था. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

कुणाल पांड्या हमेशा से अपने गुस्सैल रवैये के लिए जाने जाते हैं. इस टक्कर के बाद जब क्रुणाल उठकर खड़े होते हैं तो आयुष भदोही को वह ताली देते हैं. ऐसे में सीनियर खिलाड़ी से ताली पाने के बाद आयुष बदोनी का भी रिएक्शन कमाल का था. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के नाबाद शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में मुंबई इंडियंस को 200 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

इस मैच में केएल राहुल ने 60 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 103 रनों की पारी खेली है. आईपीएल के सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस टाटा आईपीएल 2022 में अब तक पांच मैच खेली है और पांचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में मुंबई चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी हैं. मुंबई अगर आज का छठा मुकाबला भी हार जाती है तो टाटा आईपीएल 2022 में उनका सफर समाप्त हो जाएगा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पाया है. मुंबई इंडियंस ने 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं. अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडिया अगले एक ओवर में मैच जीत पाती है या नहीं.

https://twitter.com/im_maqbool/status/1515311323156041732

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *