वीडियो : आखरी गेंद पर पंत ने दिखाई चालाकी, अर्शदीप सिंह जानबूझकर हुए रन आउट

आईपीएल के मैचों में हमने बल्लेबाजों को एक से बढ़कर एक तरीके के साथ आउट होते हुए देखा है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भी कुछ ऐसे ही घटना घटी है। जब बल्लेबाज अर्शदीप सिंह टूर्नामेंट में सबसे अजीब तरह से आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए।

पूरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने पंजाब किस के बल्लेबाजों पर बहुत ही खतरनाक तरीके से दवा बनाकर रखा हुआ था, लेकिन असली मजा तो पंजाब की उसकी बल्लेबाजी के 20वे ओवर के आखिरी गेंद पर आया। मुस्तफिजुर रहमान ने बल्लेबाज को नर्वस करने के लिए एक वाइड यॉर्कर फेंकी, जिसे खेलने में बल्लेबाज अर्शदीप सिंह पूरी तरह से चूक गए।

गेंद को मिस करने के बाद अर्शदीप ने रन लेने की कोशिश की लेकिन नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े वैभव अरोड़ा को रन लेने में कोई इंटरेस्ट नहीं था। अर्शदीप चाहते तो आसानी से क्रीज पर पहुंच सकते थे, लेकिन वापस जाने के लिए अर्शदीप ने कोई भी कोशिश नहीं की l शायद इसलिए वह गुस्सा हो गए क्योंकि वैभव अरोड़ा ने उनके साथ रन नहीं ली थी और अर्शदीप वहीं पर रुक गए।

उस समय पंजाब के पारी के आखिरीगेंद थी, ऐसे में वैभव को रन लेना चाहिए था, लेकिन वैभव अरोड़ा ने कोशिश भी नहीं की और अर्शदीप सिंह ने क्रीज पर वापस लौटने की जगह वैभव अरोड़ा से इस मामले पर बातचीत करना जरूरी समझा। हालांकि, विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इसे बड़े ही आराम से स्टांप तक पहुंचकर अर्शदीप को आउट कर पवेलियन भेज दिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से इस मैच को जीत लिया है।

https://twitter.com/Peep_at_me/status/1516807136512458755

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *