वीडियो : चौका लगाने के चक्कर में धड़ाम से गिरे ऋषभ पंत, खिलाड़ियों की छूटी हंसी

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच डॉ डी वाय पाटील स्पोर्ट्स अकैडमी नवी मुंबई में रविवार 9 मई को खेले जा रहे टाटा आईपीएल के 55वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉनवे के शानदार 110 रनों की साझेदारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 208 रनों का लक्ष्य दिया है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज लक्ष्य की रक्षा नहीं कर पाई और पूरी टीम 17.4 ओवर में ही 117 रनों के स्कोर पर सिमट गई और यह मैच सीएसके ने 91 रनों से जीत लिया है.

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत तो अच्छी थी. लेकिन बाद में पूरी टीम एक के बाद एक धराशाई हो गई. इस मैच में दोनों टीम के बल्लेबाजों ने चौके छक्कों की झड़ी लगा दी है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी इसमें कहां पीछे रहने वाले थे उसने भी अपनी पारी के दौरान सीएसके के मिस्ट्री स्पिनर महेश थीक्षणा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चौकों की झड़ी लगा दी.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के पांचवें ओवर के अंतिम 3 गेंदों पर ऋषभ पंत ने महिष तीक्ष्णा के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक के बाद एक लगातार तीन शानदार शॉट खेले और ऋषभ पंत के तीनों शॉट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई. इस समय दिल्ली कैपिटल्स के 2 विकेट गिर चुके थे. जिसमें से 1 विकेट महिष तीक्ष्णा ने ही हासिल की थी. जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स काफी दबाव में बल्लेबाजी कर रही थी.

महिष तीक्ष्णा के इस ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़ कर सामने की ओर शानदार चौका लगाया. इस दौरान संतुलन बिगड़ जाने के कारण ऋषभ पंत जमीन पर भी गिर गए थे. लेकिन तब तक शॉट शानदार तरीके से लग चुकी थी. जिसका इनाम पंत को 4 रनों के रूप में मिला. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर भी पंत ने गेंदबाज के ऊपर से सामने की ओर शानदार चौका लगाया.

इस ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत ने कट शॉट खेलते हुए शॉर्ट थर्ड मैन को बीट करते हुए चौका प्राप्त किया है. इस मैच में ऋषभ पंत ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 21 रनों की पारी खेली है. महिष तीक्ष्णा ने अपने कोटे के 4 ओवर की गेंदबाजी में 1 विकेट हासिल करते हुए 29 रन दिए हैं.

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1523523052658561025

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *