वीडियो : 22 साल का गेंदबाज़ बना ‘सुपरमैन’, डाइव लगाकर पूरा किया हैरतअंगेज कैच

आई पी एल 2022 का 58वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेली जा रही है। इस मुकाबला में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 161 रनों का स्कोर खड़ा किया है। इस मुकाबले में अश्विन और देवदत्त पडीक्कल के अलावा कोई भी बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल सका I इस मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज पडीक्कल का शानदार विकेट कमलेश नागरकोटी के द्वारा एनरिक नॉर्खिया ने हासिल किया है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ देवदत्त पडीक्कल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाए हैं। जिसके बाद देवदत्त पाडिक्कल ने एनरिक नॉर्खिया के गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की जिसके बाद गेंद को हवा में डिप कर्वस के तरफ खेल दिया I जिसके बाद नगरकोटी ने एक बेहतरीन डाइव लगाकर एक शानदार सा कैच पकड़कर देवदत्त पडीक्कल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया I

यह घटना राजस्थान रॉयल्स की पारी के 19वे ओवर की है। देवदत्त पडीक्कल पर अपनी टीम को तेजी से आगे बढ़ाने का दवाब बढ़ता जा रहा था, जिसके कारण उन्होंने एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का फैसला किया। देवदत्त पडीक्कल ने नॉर्खिया के गेंद पर जगह बनाते हुए बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए और बॉल सीधा डीप कर्वस के तरफ चल पड़ी, गेंद को हवा में देखकर कमलेश नागरिक ने तेजी से दौड़ लगाते हुए एक बेहतरीन डाइव लगाकर कैच को लपक लिया I यह कैच बहुत ही मुश्किल था लेकिन कमलेश ने कर दिखाया I

आपको बता दें कि मैच में कमलेश दिल्ली कैपिटल्स के प्लेइंग इलेवन के हिस्सा नहीं है लेकिन उन्होंने अपने फील्डिंग के दम पर सबको प्रभावित किया है I राजस्थान रॉयल्स के लिए देवदत्त पडीक्कल का विकेट बहुत बड़ा झटका के रूप में था क्योंकि देवदत्त पडीक्कल पूरी तरह से सेट हो चुके थे और वह लास्ट के ओवर में बड़े शॉट खेलकर अपनी टीम को एक बार स्कोर तक पहुंचाना चाहते थे I

https://twitter.com/AlieJeny/status/1524441862014382081

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *