वीडियो : बटलर ने जड़े 4 गेंद पर 4 छक्के, फिर छठवीं गेंद पर हो गए आउट

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 44 वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की बल्लेबाजी अच्छी तो नहीं कही जा सकती है. राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका देवदत्त पादिक्कल के रूप में पांचवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर लग गया है. इस मैच में देवदत्त पादिक्कल ने 15 गेंद खेलते हुए तीन चौके की मदद से 15 रन बनाए हैं.

पांचवें ओवर की गेंदबाजी करने आए मुंबई इंडियन के गेंदबाज ऋतिक शौकीन ने दूसरी गेंद पर देवदत्त पादिक्कल का कैच कीरोन पोलार्ड के हाथों में थमा दिया. ऑफ स्पिनर ऋतिक शौकीन ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद फुल डिलीवरी डाली थी. जिसे देवदत्त पादिक्कल हवाई यात्रा पर भेजना चाहते थे. लेकिन गेंद लॉन्ग ऑफ पर कीरोन पोलार्ड के पास चली गई. कीरोन पोलार्ड ने इस गेंद को आसानी से कैच कर लिया है.

आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका संजू सैमसन के रूप में लगा है. कुमार कार्तिकेय के आठवें ओवर की दूसरी गेंद एक शार्ट गेंद थी, जो बाहर की ओर जा रही थी. इस गेंद को संजू सैमसन ने डीप पॉइंट पर खेल दिया लेकिन वहां पर मौजूद टीम डेविड ने आसानी से इस गेंद को कैच कर लिया है. संजू सैमसन इस मैच में 7 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 16 रन बनाए.

जॉस बटलर ने अपना खतरनाक रूप दिखाते हुए पारी के 16 ओवर की पहली 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़ दिए I यह ओवर ऋतिक शौकीन करने के लिए आए थे I हालांकि जब ऋतिक शौकीन ने एंगल चेंज किया, तब बटलर पांचवी गेंद मिस कर गए और ओवर की आखिरी गेंद पर एक और छक्का लगाने के प्रयास में सूर्यकुमार यादव के द्वारा कैच आउट हो गए I

बटलर ने अपनी पारी के दौरान 52 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए I ताजा समाचार मिलने तक राजस्थान वालों ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं I मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है ऐसे में उनके लिए खोने के लिए कुछ नहीं है तो मुंबई की टीम हर हाल में यह मैच जीतने का प्रयास करेगी I

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1520425984234639360
https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1520426583332294656

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *