टाटा आईपीएल 2022 का 43वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेब्रान स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी कर रहे आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रदीप सांगवान के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. वही विराट कोहली ने चौके के साथ अपना खाता खोला है.
इस मैच में ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली पहली बार पुराने लय में नजर आ रहे हैं. फाफ डू प्लेसिस के आउट होने के बाद विराट कोहली पहली बार काफी विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच में विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी करने का संकेत दे दिया है. किंग कोहली ने काफी धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है.
इस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली है. 13वें ओवर में मोहम्मद शमी द्वारा फेंके गए तीसरी गेंद पर 1 रन बनाकर कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया है. अर्धशतक पूरा करने के बाद कोहली ने शांत होकर जश्न मनाया लेकिन स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा काफी खुश नजर आ रही थी. उसने चिल्लाकर कुछ कहा और कोहली के अर्धशतक का जश्न मनाया.
14 पारियों के बाद विराट कोहली अपने फॉर्म में नजर आए हैं. वहीं इस सीजन के नौ मैचों में उसने सिर्फ 128 रन बनाए है. यह 50वीं बार है जब विराट कोहली ने आरसीबी के लिए 50 या उससे ज्यादा रन बनाएं है. विराट कोहली T20 मैच 50 बार से ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. इसके बाद दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैंड जिसने 42 बार 50 या 50 से ज्यादा रन बनाए हैं.