वीडियो : मोहम्मद शमी ने रनअप को लेकर रोका खेल, गुस्से मे दिखे अंपायर

टाटा आई पी एल 2022 का 43वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेब्रान स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी कर रहे आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रदीप सांगवान के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. वही विराट कोहली ने चौके के साथ अपना खाता खोला है.

आरसीबी की बल्लेबाजी के पहले ही ओवर में मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहला गेंद फेंकने के बाद ही रनअप में अनकंफर्टेबल दिखाई दिए. मोहम्मद शमी को अपने बॉलिंग मार्क पर संदेह था. इसके बाद मोहम्मद शमी ने रनअप को मापने के लिए इंची टेप का सहारा लिया.

मोहम्मद शमी को यह सब करता हुआ देख मैदानी अंपायर काफी नाखुश दिखाई दिए. इसके बाद मोहम्मद शमी और मैदानी अंपायर के बीच बहस भी देखने को मिली. इस मजेदार घटना के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या मैदानी अंपायर के साथ हाथ बांधकर खड़े होकर इस घटना को देख रहे थे. इस मैच में गुजरात टाइटंस दो बदलाव के साथ उतरी है. वही आरसीबी ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है.

https://twitter.com/SlipDiving/status/1520344915321884672

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *